मगरमच्छ निकालने से गांव में दहशत का माहौल
हरीनगर/अजय कुमार शर्माNews11Tv I मुजरा गांव में एक तालाब से मगरमच्छ निकालने से गांव के लोग डरे हुए हैं क्योंकि जब संध्या हो रही है तभी तालाब से मगरमच्छ निकाल कर आसपास विचार रहे हैं जिससे लोगों को खतरे की आशंका बनी हुई है गांव के लोगों का कहना है कि तलाब में दो मगरमच्छ हैं जिसमें से एक लगभग 6 से 7 फीट लंबा और दूसरा उससे छोटा है और यह दोनों मगरमच्छ बार-बार निकल रहे हैं आसपास घर हैं और घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं जो तालाब के समीप खेलने जाते हैं जिससे खतरा की आशंका ज्यादा है वहीं ग्रामीण निर्भय पांडे महफूज आलम ने बताया कि जब संध्या का समय होता है और तालाब के समीप शोरगुल शांत हो जाते हैं तभी मगरमच्छ तालाब से बाहर निकल कर आसपास घूमते दिखाई देते हैं कई बार ग्रामीणों ने इसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे आज रेस्क्यू टीम आई थी मगरमच्छ रेस्क्यू करने किंतु तालाब में अधिक पानी होने के कारण वापस लौट गए और तालाब से पानी निकाल कम करने को कहा मौके पर उपस्थित ग्रामीण जैसे आजाद विशाल जायसवाल कमलेश शाह लालबाबू साह सुधीर शाह मुन्ना जायसवाल अरुण बादशाह और कुंदन शाह उपस्थित रहे वहीं ग्रामीणों का अंदर अभी भी भय है कि चैती छठ समीप है और उसी तालाब में छठ का पूजा पाठक होता है और तालाब के किनारे बच्चों का जमघट हमेशा लगा रहता है फिलहाल ग्रामीण खौफ में है