मेघ गर्जन व तेज हवा के साथ हुई बारिश

मेघ गर्जन व तेज हवा के साथ हुई बारिश
मेघ गर्जन व तेज हवा के साथ हुई बारिश

रामनगर/ अजय कुमार/ news11tv/ के पूरे क्षेत्र में वृहस्पतिवार की रात मेघ गर्जन व तेज हवा के साथ बारिश हुई। शुक्रवार की सुबह भी आंधी के साथ बारिश हुई। आंधी के कारण कई कच्चे घरों के फुस के बने छप्पर उड़ गए। साथ ही कच्ची चहारदीवारी के रूप में उपयुक्त फुस के टाट भी गीर गए। बारिश ने जहां ठंडक बढ़ा दी वहीं रवि फसलों को काफी राहत मिली है। गेंहू के साथ ही तेलहन व दलहन फसलों को भी इस बारिश से लाभ पहुंचा है। इन फसलों को पानी की अति आवश्यकता थी। हालांकि इस बारिश से गन्ना किसानों की परेशानियां बढ़ जाएंगी। अब फिर खेतों से गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने में परेशानी होगी। गन्ना के नीचले खेतों में पहले से ही नमी बनी हुई थी। इस बारिश ने ऐसे खेतों को पूरी तरह से गिला कर दिया है। अगले एक सप्ताह तक खेतों से गन्ना लदे टॉली को निकालने में परेशानी होगी। तेज मेघ गर्जन से बच्चे काफी डरे हुए थे। बज्रपात से कहीं भी किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं है ।