रंग रोगन से चमचमा उठा वीटीआर का जंगल कैंप ।

रंग रोगन से चमचमा उठा वीटीआर का जंगल कैंप ।
रंग रोगन से चमचमा उठा वीटीआर का जंगल कैंप ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। वन विभाग द्वारा जंगल कैंप परिसर स्थित सभी बंबू हट का रंग रोगन का कार्य पूरा कर लेने से बंबू हट की सुंदरता बढ़ गई है वहीं वहीं जंगल कैंप परिसर में पार्क आदि का रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी  है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि जंगल कैंप इको पार्क और अन्य का रंग रोगन एक रूटीन प्रक्रिया है जो नियमित अंतराल पर होती है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के संभावित  आगमन को देखते हुए वन महकमा के साथ जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। श्री राम ने बताया कि वाल्मीकि नगर क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहा पर टाइगर रिजर्व के बोर्ड लगाई जा रहे हैं ताकि आम लोगों के साथ पर्यटकों को वन संपदा और वन्य जीव की सुरक्षा के मधेनजर जागरूक किया जा सके।