विधायक ने देर रात्रि किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्था को देख जताया संतोष

विधायक ने देर रात्रि किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्था को देख जताया संतोष
विधायक ने देर रात्रि किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्था को देख जताया संतोष

बगहा/ प्रकाश राज/ News11tv/

वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं तथा लोगों से मिलकर उनसे कुशल क्षेम व समस्या आदि पूछते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की रात्रि करीब 9 स्वास्थ्य केंद्र हरनाटाड पहुंच गए। जिससे थोड़ी देर के लिए स्वास्थ्य केंद्र में हलचल मच गई। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से सीधी बात करते हुए अस्पताल से मिल रही तमाम सुविधाओं के बारे में पूछा तथा भोजन व बेड की जानकारी ली। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संदीप राय मौजूद थे। जिन से विधायक ने कहा कि मेरी कोशिश है कि स्वास्थ्य केंद्र हरनाटाड को जिला के श्रेष्ठतम स्वास्थ्य केंद्रों में से एक माना जाए। यहां पर जो भी कमियां होगी उसको दुरुस्त करने के लिए हर संभव आप प्रयास करें। जहां कहीं मेरी जरूरत होगी वहां आप हमसे कहें इस स्वास्थ्य केंद्र के बेहतरी के लिए लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी विकास की पहली  प्राथमिकता है। इसमें किसी भी कीमत पर कोताही बर्दाश्त की जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र हरनाटाड का निरीक्षण के क्रम में विधि-व्यवस्था व मरीजों से बातचीत करने के बाद मन को सुकून मिला। निरीक्षण के दौरान पाया की ड्यूटी पर डॉक्टर मौजूद थे।अस्पताल पूरी तरह साफ - सुथरा दिख रहा था। मरीजों को ससमय भोजन उपलब्ध था। बेड पर चादर बिछी हुई थी। सभी अस्पताल के स्टाफ अपने ड्यूटी पर मुस्तैद थे। इसके लिए पीएचसी प्रभारी डॉक्टर संदीप राय मैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया हुआ है। मैं चाहूंगा कि हरनाटाड पीएचसी जिला का सर्वश्रेष्ठ पीएचसी के रूप में कायम किया जाए।