वाल्मीकि नगर के ग्रामीणों ने वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने का लगाया आरोप,किया विरोध प्रदर्शन।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी:- वाल्मीकिनगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के ग्रामीणों और वार्ड सदस्य ने वार्ड में सफाई कर्मियों के द्वारा साफ-सफाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।इन लोगों ने आरोप लगाया हैं,कि मुखिया के द्वारा वार्डो में साफ-सफाई नहीं कराया जा रहा है। जिससे यत्र तत्र गंदगी फैल रही है।शुरू आत में चार,पांच माह तक सफाई कर्मियों के द्वारा कचरा उठाव का कार्य किया गया।परन्तु पिछले कुछ महीनों से कचरा उठाव का कार्य नहीं किया जा रहा है।जिससे गली मुहल्ले में चारों तरफ कचरा फैलने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों होने की संभावना बढ़ गई है।जिस पर मुखिया का कोई ध्यान नहीं है।इस बाबत उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमारा परिवेश अगर स्वच्छ नहीं रहेगा तो बिमारियों के संक्रमण की संभावना प्रबल होगी। वहीं वार्ड 14 के वार्ड सदस्य राजन कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों के द्वारा कचरा उठाव नहीं किया जा रहा है। जिससे स्वच्छता अभियान प्रभावित हो रही है।इधर मुखिया पन्नालाल साह से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि कचरा उठाव के लिए लगाए गए ठेला खराब हो गए है।जिसके लिए लिखित पत्र संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है।साथ ही बताया कि विगत 10 माह से सफाई कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। कचरा प्रबंधन के लिए एस एन डब्ल्यू के निर्माण नहीं होने से भी कचरा उठाव में परेशानी हो रही है।