मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर शंवेदनशील क्षेत्रों में की एसटीएफ़ के जवान ने की पेट्रोलिंग।

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर शंवेदनशील क्षेत्रों में की एसटीएफ़ के जवान ने की पेट्रोलिंग।
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर शंवेदनशील क्षेत्रों में की एसटीएफ़ के जवान ने की पेट्रोलिंग।

अभिमन्यु गुप्ता  की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी:- भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर स्थित संतपुर-सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला गांव में 15 दिसंबर को सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम एसटीएफ की टीम लगातार पेट्रोलिंग एसटीएफ के एसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में सघन पेट्रोलिंग में जुट गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए एस आई रमेश कुमार ने बताया कि विभागीय के उच्च अधिकारीयों के दिशा-निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र में सभी संवेदनशील क्षेत्रों चंपापुर,गोनौली,सखुअनवा, संतपुर,सोहरिया,दरूआवारी,घोटवा टोला,वाल्मीकि नगर आदि क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है।ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा जवानों के द्वारा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है। ताकि विधि व्यवस्था निर्धारण में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।