- दो को जंगली बंदर व चार को आवारा पागल कुत्ता ने काट कर किया जख्मी।

- दो को जंगली बंदर व चार को आवारा पागल कुत्ता ने काट कर किया जख्मी।
- दो को जंगली बंदर व चार को आवारा पागल कुत्ता ने काट कर किया जख्मी।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली बंदर व आवारा पागल कुत्ते के हमले से लोग सहमे हुए हैं।इसी क्रम मे वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में जंगली बंदरो के झुंड़ रमपुरवा गांव निवासी वनारसी भगत पिता स्वर्गीय पहलाद भगत उम्र लगभग 62 वर्ष व सरिता कुमारी पिता जगजीवन मुर्म उम्र लगभग 32 वर्ष वाल्मीकि नगर स्थित (महिला स्वाभीमान वटालियन) में कार्यरत  ने शनिवार की सुबह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी।इसी बीच बंदरों के झूंड ने उन पर हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया।वही दुसरी ओर आवारा पागल कुत्ते ने रमपुरवा गांव निवासी नमिता कुमारी पिता दिनेश राम उम्र लगभग 05 वर्ष,सुनिता कुमारी पिता कृष्णा राम उम्र लगभग 13 वर्ष ग्राम लक्ष्मीपुर,सत्यनारायण कुमार पिता कृष्णा राम उम्र लगभग 11 वर्ष ग्राम रमपुरवा,अक्षय कुमार पिता स्वर्गीय प्रभाकर उम्र लगभग 37 वर्ष हाईडल स्टाप को आवारा पागल कुत्ता ने काट कर जख्मी कर दिया। आनन-फानन में उक्त सभी के परिजनों द्वारा जख्मीयों को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहा मौके पर मौजूद डॉक्टर सरिता कुमारी ने सभी  जख्मी का उपचार किया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया के साक्ष्य के साथ आवेदन करने पर तथा मामले को सत्य पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।