सीएसपी संचालक की पिटाई कर 3.50 लाख की लूट, शिकायत दर्ज

सीएसपी संचालक की पिटाई कर 3.50 लाख की लूट, शिकायत दर्ज
सीएसपी संचालक की पिटाई कर 3.50 लाख की लूट, शिकायत दर्ज
BAGAHA News11tv 
बगहा-2 प्रखंड के नरवल बोरवल गांव के सीएसपी संचालक राजकुमार से बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर 3.50 लाख रुपये की लूट कर ली। सीएसपी बंद कर संचालक के अपने घर जाते समय रास्ते में यह घटना हुई। सीएसपी संचालक बाद में सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे परिजनों ने फौरन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। होश में आने पर उसने बताया कि शुक्रवार की देर शाम 8:30 बजे सीएसपी बंद कर वह घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेरकर रुपये लूट लिए।
वह अपने गांव के ही नरवल चौक पर सीएसपी चलाता है, जहां लोग पैसे निकासी करने और जमा करने आते हैं। इसके साथ ही कई छोटे फाइनेंस कंपनियों का पैसा भी सीएसपी में जमा होता है। प्रतिदिन की भांति सीएसपी संचालक दुकान बंद कर अपने दोस्त से मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रहा था। इसी दौरान घर और दुकान के बीच रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दिया। विरोध करने पर सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी की। इसी दौरान सीएसपी संचालक का मोबाइल बगल में गिर गया।
मारपीट और चिल्लाने की आवाज फोन पर सुनाई देने लगी। सीएसपी संचालक के दोस्त ने फोन पर सुनाई पड़ी आवाज के आधार पर उसके परिजनों को अपने मोबाइल से सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने मामले की जांच की। पटखौली थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई जारी है।