वाल्मीकि नगर पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब को किया बरामद,कारोबारी फरार।
बाइक के डिग्गी से 20 पाउच देसी चलाई शराब जब्त ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।
वाल्मीकिनगर न्यूज़ 11टीवी :-विशेष छापेमारी अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की शाम चम्पापुर से लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है।वहीं पुलिस को देख बाइक छोड़ कर कारोबारी फरार होने में कामयाब हो गया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य मंत्री के संभावित आगवन को लेकर चंपापुर बाजार में वाहन जांच अभियान में निकले एस आई विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ वाहन जांच की जा रही थी।तभी एक बाइक सवार पुलिस को देख कर बाइक घुमा कर भागने लगा।तभी पुलिस बल दौड़ कर उसका पीछा किया।पीछा करते देख बाइक सवार बाइक को छोड़ कर घनी आबादी में घुस गया।छोड़े गए बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 जेड 3096 है,कि डिग्गी के तलाशी में लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब था,के साथ बाइक को जब्त कर लिया गया।वहीं फरार शराब कारोबारी की पहचान गुड्डू उरांव पिता रामदेव उरांव उम्र लगभग 32 वर्ष ग्राम धंगड़हिया गांव निवासी के रूप में हुई है। फरार अभियुक्त के ऊपर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 118/24 दर्ज करते हुए उसके गिरफ्तारी के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।