नौरंगिया पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल। 

नौरंगिया पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल। 
नौरंगिया पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल। 

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी:-बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया पुलिस ने मदन पर चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से दो पियक्कड़ जो शराब पी कर आ रहा था को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम मदनपुर चेक पोस्ट कर चेकिंग के दौरान एस आई राणा रणजीत सिंह ने दो लोग जो शराब पी कर आ रहे थे को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान करामात अली पिता शहजाद देवान साकिन काली कटहरी थाना कोठी भार और आफताब नट  पिता रामेश्वर नट साकिन नारायणा पुर घाट थाना पटखौली के रूप में हुई है।दोनों पर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या  89/24 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।