एसएसबी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रैली।

एसएसबी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रैली।
एसएसबी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रैली।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के कम्पनी कमांडर जीडी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साथ रैली निकाल लोगों को अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूक किया गया।इस रैली में सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव और एकता के भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया।इस अभियान की शुरुआत 2022 से आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में की गई थी।हर घर तिरंगा का उद्देश्य हर भारतीय के भीतर देशप्रेम को जागरूक करना है।इस रैली को गोल चौक स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण से शुरू कर गंडक बराज स्थित एसएसबी कैंप होते हुए पुनः विद्यालय तक पहुंच कर संपन्न किया गया।इस मौके पर एसएसबी के जवान सहित विद्यालय शिक्षक अंकित कुमार,आकाश कुमार सहित अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।