-- वाल्मीकि नगर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु। कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा पर बगहा पुलिस जिला के कप्तान सुशांत कुमार सरोज के दिशा-निर्देश पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गौल चौक,सहित कई चौक- चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया । जिसमें वाहनों के पेपर,हैलमेट, गाड़ी का डिक्की सहित अन्य चीजों की जांच की गई। साथ ही हैलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच की जा रही है। जिसमें वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस आदि वाहनों के कागजातो की जांच की गई। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।