विस्तृत रूप से किसानों को कृषि संबंधित दी गई जानकारी l
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र टंकी बाजार स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को सहायक तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल कृषि समन्यवक अमरीश कुमार, एवं किसान सलाहकार ललन कुमार की उपस्थिति में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर किसानों को कृषि को लेकर जागरूक किया गया। किसानों को मोटे अनाज जैसे सावां, मडुआ,मकई ,बाजरा और जवार की खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनके महत्व के बाबत बताया गया । सावां और मडुआ की बुआई से खेती करने के लिए किसानों को जागरुक किया गया। साथ में कृषि में, बागवानी, और जैविक खेती योजना, बिहार कृषि ऐप के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा परिभ्रमण, कौशल विकास प्रशिक्षण,आत्मा योजना कृषक हित समूह का गठन, किसान पाठशाला, कृषक प्रशिक्षण और के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर शशांक नवल ने बताया कि वाल्मीकिनगर पंचायत में पंजीकृत किसानो की संख्या बढ़ानी है। 18 वर्ष के उपर के किसान अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों के लिए गेंहू का बीज उपलब्ध कराया गया है। किसान सस्ते दर पर गेंहू बीज का खरीद सकते हैं। इस मौके पर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, सहित दर्जनो किसान मौजूद रहे।