सड़क को मुखिया और जिला पार्षद ने कराया अतिक्रमण मुक्त
ठकराहा/News11Tv/विकास तिवारी| ठकराहा प्रखंड के कोईरपट्टी पंचायत के मुखिया रुपेश चौधरी ने ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को अतिक्रमण किए गए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त सड़क पर लोगो ने लकड़ी के टुकड़े, खरपतवार सहित अन्य सामग्री रखकर सड़क को अतिक्रमण कर लिए थे। बात दें कि गांव के ही ग्रामीण दारा सिंह,अक्षय कुशवाहा,बबलू कुशवाहा,भोला कुशवाहा,मनोज कुशवाहा आदि ने पंचायत के मुखिया रूपेश चौधरी से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनेको बार अवगत कराया था। लोगों ने मुखिया से शिकायत किया था कि सड़क का अतिक्रमण हो जाने के कारण बड़े वाहन से कौन कहे दोपहिया वाहन से भी चलना मुश्किल हो गया है। जिसके बाद मुखिया ने बुधवार जिला परिषद सदस्य के साथ मौके पर पहुचकर लोगो से अपील करते हुए सड़क पर रखे गए सामग्री को हटाते हुए सड़क की साफ-सफाई कराई गई। मुखिया ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग योजना से इस सड़क का निर्माण कार्य 1 सप्ताह के अंदर ही शुरू कर दिया जाएगा। वही जिला परिषद सदस्य उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि सड़क से अतिक्रमण हटने से राहगीरों को अब काफी सहूलियत मिलेगी। सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने में वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य,भोला कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा, हैदर अली, पंकज यादव, अधिवक्ता राजेश कुशवाहा अन्य ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।