समाज का सर्वांगीण विकास सीएम की पहली प्राथमिकता ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
बाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- मुख्यमंत्री के महिला संवाद कार्यक्रम के तहत वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला में संभावित आगमन को तय देखते हुए हो रहे विकास कार्यों के निरिक्षण और मौनिटरिंग के लिए अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं।इसी क्रम में आज जदयू के अनुसुचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र उरांव ने हो रहे बिकास कार्य का जायजा लिया, और संतुष्टि जाहिर की।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समाज के सर्वांगीण विकास को अपनी पहली प्राथमिकता मानते हैं।आधी आबादी के बिकास को प्राथमिकता देते हुए महिला संवाद यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री का आगमन घोटवा टोला में होना है।आज नितिश जी की अगुवाई में समाज अपराध मुक्त हुआ है। बिहार कैसे बिकसित हो इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। महिला संवाद यात्रा के दौरान आधी आबादी से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। जहां जंगल राज था वहां आज बिकास की गंगा बह रही है।लोग निर्भय माहौल में रह रहे हैं।इस अवसर पर जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो, पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र उरांव, विरेन्द्र उरांव,जिला पार्षद चनपटिया जगरनाथ प्रसाद यादव,जिला पार्षद वृज बिहारी आदि मौजूद रहे।