21वीं वाहिनी एसएसबी ने निकाला "हर घर तिरंगा" जागरूकता रैली।

21वीं वाहिनी एसएसबी ने निकाला "हर घर तिरंगा" जागरूकता रैली।
21वीं वाहिनी एसएसबी ने निकाला "हर घर तिरंगा" जागरूकता रैली।
BAGAHA News11tv 
21वीं  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा एवं सभी सीमा चौकियों के द्वारा  उच्च मुख्यालय के आदेशानुसार ,कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंर्तगत तिरंगा बाईक रैली आयोजन किया गया.हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव और एकता की नई भावना को बढ़ावा देना चाहता है. प्रत्येक नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करना है, 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में यह अभियान शुरू किया था."हर घर तिरंगा" पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में अधिक समझ विकसित करना है. इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय, समवाय,सीमा चौकियों के  बल कार्मियों द्वारा मोटर साइकिल रैली/ पैदल रैली निकालकर लोगो को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु जागरूक किया गया .इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के अधिकारी गण एवं अन्य बल कर्मी उपस्थित थें .