---- 70 वंंरक्षीयों को उन्मुकीकरण और मूल्यांकन हेतु एक दिवसीय परीक्षा का आयोन।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के पांचो रेंज वाल्मीकिनगर,गोनौली,मदनपुर, हर्नाटांड और चिउटाहा में पदस्थापित कुल 70 वनरक्षियों के उन्मुकीकरण और मूल्यांकन हेतु एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन रविवार की दोपहर वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के ऑडियो वीडियो हॉल के सभागार में एंव कोतराहा वन परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में किया गया।जिसमें पांचों रेंज के सभी वनरक्षियों ने भाग लिया।इस बाबत प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फ्रेडल के. ने बताया कि वन विभाग द्वारा वैसे वनरक्षी जो 2020 से 2022 के सत्र में प्रतिनुक्ति हुई थी। उन वनरक्षी का लिखित परीक्षा लिया गया है।जो वनरक्षी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने संपुष्टि की जाएगी।इस मौके पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान, फील्ड व्योलोजिस्ट सौरभ वर्मा,वनपाल नवीन कुमार,सोनू कुमार,आजाद कुमार सहित कई वन कर्मी मौजूद रहे।