गांजा और स्मैक के साथ महिला हुई गिरफ्तार

गांजा और स्मैक के साथ महिला हुई गिरफ्तार

26 पुड़िया स्मैक 78 पुनिया गांजा बरामद

रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा| रामनगर प्रखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार के दिन एक महिला 26 पूड़िया स्मैक और 78 पुड़िया गांजा के साथ महिला तस्कर हुई गिरफ्तार वहीं रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है महिला की पहचान नगर के चौरसिया चौक की निवासी सकरुल्लाह मियां की पत्नी सलमा बेगम के रूप में की गई है साथ में यह भी  बतायें कि गुप्त सूचना के आधार  पर छापेमारी के दौरान महिला को ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया गया फिलहाल पुलिस  जांच में जुटी है कि आखिरकार महिला यह नशीली पदार्थ लाती कहां से थी