मंदिर पूजा करने गयी युवती से दुष्कर्म का प्रयास, दो मनचलों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर की पिटाई ,पुलिस को सौंपा
मैनाटांड़/ News11TV/सुशिल कुमार|
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक चौक पर स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गयी युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास करना दो युवकों को काफी महंगा पड़ा ।लोगों ने दोनों मनचले युवकों को दवा दुकान से निकालकर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।इस मामले में पिटाई का किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया।जो वीडियो काफी रन कर रहा है। हालांकि आज अख़बार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित युवती ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि शनिवार को दस बजे मैं पूजा करने के लिए शिव मंदिर में जा रही थी तो ताजबरदस्ती सहोदरा थाना क्षेत्र के कामता कॉलोनी निवासी अर्जुन कुमार और इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी निवासी अवधेश गिरी जो चौक पर दवा दुकान चलाते हैं । दोनों मिलकर अचानक मुझे पकड़कर अपने दवा दुकान में ले गये और उस दवा दुकान में मुझे जमीन पर पटक दिया और मेरा कपड़ा जबरदस्ती फाड़ने लगे और मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे और वे दोनों कहने लगे कि तुम्हारा जीवन बर्बाद कर देंगे। तुम्हारा शादी नहीं होगा। मैं जोर से रोने चिल्लाने लगी तो चिल्लाने की आवाज को सुनकर अगल-बगल के लोग आये और मेरे पिताजी दवा दुकान का दरवाजा अंदर दबाकर आयें। मुझे अर्धनग्न देखकर अपना गमछा से हमको ढ़के। मेरे पिताजी को उक्त दोनों दवा दुकानदार धमकी देने लगे अगर यह बात कही कहा तो तुम्हारे लड़की का अपहरण करके यहां से बहुत दूर ले जाकर दुष्कर्म करके बेच देंगे। हम दोनों बहुत दबंग लोग हैं। तब तक गांव के लोग इकट्ठा हो गया गांव के लोग के सहयोग से थाना में सूचना दिया गया। इधर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को भेजकर दोनों मनचलों को पकड़ कर थाना लाया गया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।