लक्ष्य कोचिंग सेंटर लक्ष्मीपुर में छात्र/छात्राओ ने धुम धाम से मनाया शिक्षक दिवस

लक्ष्य कोचिंग सेंटर लक्ष्मीपुर में छात्र/छात्राओ ने धुम धाम से मनाया शिक्षक दिवस

भैरोगंज/News11Tv/धनंजय कुमार शर्मा। प्रखंड बगहा 1 के भैरोगंज पंचायत में ग्राम लक्ष्मीपुर में कोचिंग संस्थान के छात्र/छात्राओ के द्वारा पाँच सितंबर यानी शिक्षक दिवस को बड़े ही उत्साह एवं धुम धाम से फीता एवं केक काट कर  अपने गुरु को तिलक लगाया। छात्र/छात्राओं के द्वारा नृत्य कार्यक्रम भी किया गया   नृत्य कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र/छात्राओं को शिक्षको  के द्वारा मैडल देकर सम्मानित भी कीया गया।

भारत आज देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में ‘शिक्षक दिवस’ मना रहा है. शिक्षक दिवस के अलावा 5 सितंबर के दिन और भी कई ऐतिहासिक घटनाएं हो चुकी हैं. आज 5 सितंबर है. भारत में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने की वजह भी खास है. 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.