वीटीआर के हरनाटाड में पहुंचा मेहमान गेडा, निगरानी में लगा विभाग। 

वीटीआर के हरनाटाड में पहुंचा मेहमान गेडा, निगरानी में लगा विभाग। 
वीटीआर के हरनाटाड में पहुंचा मेहमान गेडा, निगरानी में लगा विभाग। 
बगहा/News11tv/
वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के हरनाटांड़ वनक्षेत्र में नेपाल के  चितवन नेशनल पार्क से आये मेहमान  गेडे की मेहमान नवाजी मे हरनाटाड वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों की विशेष निगरानी में लगी हुई है.टीम गेडे की हरकत पर पौनी नजर बनाई हुई है. बताते कि पिछले तीन-चार दिनों से गेडा हरनाटांड वन क्षेत्र मे विचरण कर रहा है. शनिवार से गेडा वनक्षेत्र के कौशिल के-18 जंगल में चहल कदमी बढ़ गई है.जो हरनाटांड़ वनक्षेत्र के जंगल के सीमावर्ती काला बरवां, मतराजी ,चमकी टोला, पाड़रखाप आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है .जिसको लेकर ग्रामीणों व किसानों के बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया है. इस बावत हरनाटांड़ वनक्षेत्र के रेंजर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गेंडे की चहलकदमी की सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम गेंडे की देखरेख में लगा दी गई है. साथ ही लोगों को गेंडे की निगरानी के लिए वनकर्मियों की टीम लगातार कौशिल के-18 के क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है. तथा गेंडे के हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों के गुमास्ता व मुखिया से संपर्क कर लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. रेंजर ने बताया कि खुला क्षेत्र होने के कारण कभी-कभी जंगली जानवर भटक कर के रिहायशी क्षेत्रों में चले जाते हैं. जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. इसको लेकर के विशेष चौकसी बरती जा रही है.