वीटीआर में अब दो कैंटीन चलाने पर बनी सहमति l

वीटीआर में अब दो कैंटीन चलाने पर बनी सहमति l
वीटीआर में अब दो कैंटीन चलाने पर बनी सहमति l

BAGAHA News11tv 
वाल्मीकिनगर।अभिमन्यु गुप्ता l

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर रेंज के वाल्मीकि विहार होटल और जंगल कैंप में दो कैंटीन की संचालन पर सहमति वन अधिकारी और ई डी सी अध्यक्ष और सदस्यों के बीच शुक्रवार को वन विभाग के ऑडियो-वीडियो सभागार में बैठक कर बनी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर कुमार ने की। बताते चलें कि जंगल कैंप में स्थित वन भोज गृह जो पूर्व से संचालित है,के अलावे एक और नया कैंटीन वाल्मीकि विहार होटल में संचालित होगी।होटल संचालन को लेकर दो ई डी सी अध्यक्ष संतपुर- सोहरिया के अध्यक्ष राजेश काजी को जंगल कैंप की है,और दरुआबरी के नए अध्यक्ष हरिनारायण काजी को वाल्मीकि विहार होटल का कैंटीन  संचालन का कार्य सौंपा जाएगा।इस बाबत जानकारी देते हुए वन प्रंड़ल दो के प्रशिक्षु डीएफओ श्री कुमार ने बताया कि बैठक में आपसी सहमति से निर्णय लिया गया, कि पूर्व से संचालित वन भोज गृह कैंटीन का संचालन ई डी सी अध्यक्ष राजेश काजी करेंगे।वहीं वाल्मीकि विहार होटल में नए कैंटीन का निर्माण कर संचालन करने के लिए हरिनारायण काजी को सौंपा जायजा।जिसकी लिखित जानकारी विभाग के वरीय अधिकारी को दे दी गई है।इस अवसर पर वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान,वनपाल आशीष कुमार,वन रक्षी ओम प्रकाश कुमार सिंह, प्रिया कुमारी,जंगल कैंप का मैनेजर अभय महतो, ई डी सी सदस्य गुड्डू बिन,सत्यनारायण महतो,कुलदीप काजी,पार्वती देवी,सभापति देवी,सरिता देवी,रामदुलारी देवी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।