-वाल्मीकीनगर निकला एक विषैला सांप, मची परिजनों में भगदड़।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का चहलकदमी इन दिनों काफी बढ़ गया है।इसी क्रम में बुधवार की रात वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार निवासी मुन्ना जायसवाल के घर में वन क्षेत्र से भटक कर एक विषैला कोबरा सांप जा घुसा।
सांप को देखते हीं परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग को दी गई। सूचना को गंभीरता से लेे हुए वन विभाग के वन कर्मीयों ने घटनास्थल पर पहुंचे। वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद विषैला कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया।इस बाबत वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं ।ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क एंव सजग रहे।