शिव कांवरियों के लिए चंपापुर गोनौली पंचायत के नवयुवक तैया

शिव कांवरियों के लिए चंपापुर गोनौली पंचायत के नवयुवक तैया

वाल्मीकिनगर/News11Tv।  चंपापुर गोनौली पंचायत अंतर्गत शिव कांवरियों के लिए विशेष तैयारी की गई है यहां पर शिव कांवरियों के लिए पीने के लिए शुद्ध पानी, शर्बत, फल, दवा इत्यादि का व्यवस्था किया गया है । लॉकडाउन समाप्ति के बाद इस बार शिव कांवरियों के ज्यादा संख्या में जाने का उम्मीद है इन लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए चंपापुर गोनौली पंचायत के मुखिया, एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया है । चंपापुर गोनौली के नवयुवकों ने विशेष आग्रह किया है कि सभी शिव कांवरियां एक बार सेवा का मौका दें । इस अवसर पर मुखिया पति लक्ष्मीनारायण प्रसाद, भावी मुखिया प्रत्याशी मंतोष यादव, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र प्रसाद, घनश्याम साह, सोनालाल साह, अरूण पीड़ित, वार्ड सदस्य तुलसी महतो, धर्मजीत प्रसाद, कुमार साह, व्यास ठाकुर, सुरज कुमार, रितिक कुमार, अशोक कुशवाहा, के साथ-साथ धनंजय सिंह एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।