सरकार मांगे पूरी करे नही तो देगें एकता का परिचय, करेगें अनिश्चित हडताल - जिलाध्यक्ष
चौतरवा कुंदन यादव/News11tv /बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बोगहा एक प्रखंड के चौतरवा चौक स्थित कोर्ट माई स्थान परिसर में मंगलवार को फेयर प्राईस डिलर एसोसिएशन बोहा ने मंगलवार को प्रखंड बोघा एक के चौतरवा चौक स्थित कोर्ट माई लोकेशन परिसर में अपने विभिन्न नामों को लेकर एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता डिलर एसोसिएशन संघ के कार्यकारी अधिकारी सत्येंद्र धर दुबे ने की। कार्यकारी कार्यकारी मंडल अध्यक्ष बोघा एक मो मुस्तफा और संघ के अध्यक्ष पासपत पांडेय संयुक्त रूप से। बैठक को संदेश देते हुए महामंत्री अजीत कुमार उपाध्याय व जिलाध्यक्ष ने जन वितरण डीलर के लिए समान समाधान एवं मानचित्रण आठ सूत्रों के समर्थन में हडताल पर जाने की वचनबद्धता दुहराई। कहा कि विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु समेत कई प्रदेशों में डिलर को सरकार मानदेय दे रही है। लेकिन बिहार में सरकारी डिलर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है और भेदभाव बरत रहा है। उन्होंने सुबे की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बिहार में भी डिलर को सरकार मानदेय नहीं देगी, तब तक डिलर की नागरिकता हडताल पर पहुंच जाएगी, जिसमें से सभी का नंबर एक होगा। जिला संगठन मंत्री मो ग्यासदुद्दीन ने कहा कि प्रदेश के महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर पुरे बिहार के जन वितरण दुकान खरीदारी हड़ताल पर चले गए हैं। प चम्पारण जिला व पुलिस जिला बगहा के भी डिलर हडताल पर होंगे। संघ के मदनमोहन प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, हेमराज प्रसाद, पासपत पांडेय व मो मुस्तफा ने संयुक्त रुप से कहा कि 2020 से मार्जिग का पैसा अभी बाकी है। क्रोमज 21 से 22 नवंबर तक अभी पैसा बाकी है। दिसंबर एनएफएस का पहला घेराव हुआ है। जो अभी डिलर के खातों में सरकार वापस आ गए हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र ही डिलर के खातों में रिटर्न करने की मांग की है। इस दौरान डिलर एसोसिएशन ने एसडीएम बगहा को एक निश्चित की बात कही। इस मौके पर डिलर अशोक पासवान, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, सत्येन्द्र प्रसाद केसरी, राजेन्द्र राम, सुजीत प्रसाद, गोविंद प्रसाद, सुरेश यादव सहित अधिकार की संख्या में एसोसिएशन के सदस्य रहे।