सरकारी राशि के गबन के मामले में तत्कालीन एचएम गिरफ्तार, गये जेल
मैनाटाड़/News11Tv/सुशिल कुमार| प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया के प्रधानाध्यापक रह चुके ललन प्रसाद यादव को मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने कमलानगर निवासी ललन प्रसाद यादव को जेल भेजने की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार भारती के आवेदन पर प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद यादव के विरुद्ध सरकारी राशि गबन करने के सुसंगत धाराओं के तहत चार जुलाई को थाना कांड संख्या 89/22 केस दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी बीईओ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना बेतिया के पत्रांक 1427 दिनांक 23 मई के आदेश के आलोक में ललन प्रसाद यादव के विरुद्ध सरकारी राशि गबन करने के मामले की बात को कहा था। अनुसंधान उपरांत ललन प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।