अनुमंडल पदाधिकारी पहुचें रामनगर मसान नदी के कटाव स्थल व स्थानीय कार्यालयों का किया निरीक्षण

अनुमंडल पदाधिकारी पहुचें रामनगर मसान नदी के कटाव स्थल व स्थानीय कार्यालयों का किया निरीक्षण

रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा| बगहा अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा रामनगर प्रखंड के कई कार्यालयों का किया निरीक्षण साथ ही गड़बड़ी को चिन्हित कर व्यवस्था सुधारने का दिए निर्देश वही मसान नदी के कटाव स्थल इनार बरवा ईमरती कटहरवा का किया निरीक्षण और रामनगर थाना परिसर  में जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों का समस्या सुने और शीघ्र समाधान करने करने हेतु  संबंधित पदाधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश साथ ही बगहा अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि रामनगर थाने परिसर में 5 मामलों को ऑन द स्पॉट सुनवाई कर निष्पादन किया गया जो बहुत पुराने मामले थे कुछ मामलों को त्वरित करवाई करने का निर्देश दिए मौके पर उपस्थित रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम थानाध्यक्ष अनंतराम और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.