आकर्षक सजावट के साथ मना शिक्षक दिवस की पवित्र पर्व!!
गुरु और शिष्य के रिश्तो पर हुई विशेष रूप से बात!!
रामनगर/NEWS11TV/अजय कुमार शर्मा |रामनगर प्रखंड के सोनखर में चल रहे शुक्ला स्टडी पॉइंट मे आज शिक्षक दिवस का पवीत्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें डॉक्टर सर्वपलि राधाकृष्णन की विशेष चर्चा की गई। इस बाबत शुक्ला स्टडी पॉइंट के संस्थापक - आनन्द शुक्ला ने बताया के आज के दिन शिक्षक और शिष्य के लिए महापर्व का दिन है।
छात्र -नितेश कुमार, रितेश कुमार चंदन कुमार, रुबी कुमारी, अंजुम कुमारी, वंदना कुमारी
शिक्षक मे - आनन्द शुक्ला, राजन पाण्डेय, मुहमद मुना
साहेब कुमार,