--इंडो नेपाल के उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक ।
21 वीं वाहिनी एसएसबी और एपीएफ (नेपाल) के उच्च अधिकारियों के साथ बनी विशेष रणनीति।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 चुनाव लेकर उच्च अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हर गतिविधि पर नजर रखने की हुई चर्चा।
BAGAHA News11tv
21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मंगलपुर औसानी बगहा-02 मुख्यालय में पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल,पटना की अध्यक्षता में बुधवार को एसएसबी (भारत) और एपीएफ (नेपाल) के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नेपाल आएं एपीएफ के आईजी,डीआईजी और कमांडेंट स्तर के अधिकारियों का भव्य स्वागत सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के आईजी पंकज दराद,क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम के नेतृत्व में कमांडेंट श्री प्रकाश ने फूल गुच्छ देकर गर्म जोशी से स्वागत किया। 21वीं वाहिनी एसएसबी परिसर में स्थित मंदिर में नेपाल(एपीएफ) के पदाधिकारियों के साथ चंदन,रुद्राक्ष,सिंदूर,हिंग आम आदि के पौधे लगाएं गए। दुसरे चरण में कौलेश्वर वाल्मीकिनगर में दोनों देशों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में एसएसबी के नवनिर्मित बीओपी का उद्घाटन आईजी पंकज दराद के कर कमलों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ।तृतीय चरण में दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के पदाधिकारियों के बीच आपकी समन्वयक स्थापित का दौर शुरू हुआ। इस बैठक में सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के ब्रिगेड नंबर- 01, 02,03,04 और 05 के ब्रिगेड कमांडरों के साथ-साथ सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) बटालियन एवं सीमा चौकी कमांडर कुल 27 अधिकारियों एवं सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रक मुख्यालय,बेतिया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के उपमहानिरीक्षक के साथ सीमान्त मुख्यालय पटना के अधीन इकाइयों के कमांडेंट कुल 17 अधिकारियों ने समन्वय बैठक में भाग लिया।बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से 19 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले भारत के लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान विभिन्न प्रचालन गतिविधियों के संचालन,संयुक्त गश्त का संचालन,मानव तस्करी विरोधी कार्यवाही,नकली नोट (भारतीय/नेपाली मुद्रा) से संबंधित सीमा पार अपराधों को नियंत्रित करने ख़ास तौर पर नशीले पदार्थों,प्रतिबंधित वस्तुओं,वन्य जीव एवं सम्पदा,शराब आदि की तस्करी की रोकथाम के लिए संयुक्त कार्यवाही करने हेतु चर्चा की गई एवं इसके तौर-तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में पकड़े गए अपराधियों से संयुक्त पूछताछ के लिए एक तंत्र विकसित करने तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) द्वारा मासिक आधार पर जब्ती तथा गिरफ्तारी को साझा करने से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।इस समन्वय बैठक में अंतराष्ट्रीय सीमा पर सीमा स्तंभों की मरम्मत और रख-रखाव तथा नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण की जांच-पड़ताल और हटाने के साथ साथ तीसरे देश के नागरिकों की आवाजाही की जांच करने और अविलंब इसकी जानकारी साझा करने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही साइबर अपराध/धोखाधड़ी के मामलों से भी अवगत कराया गया। यह बहुत ही सार्थक चर्चा रही और कई स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई और उनका समाधान निकाला गया।