कोहरे व ठंड से प्रभावित हुआ जनजीवन, रेंगते नजर आये वाहन

कोहरे व ठंड से प्रभावित हुआ जनजीवन, रेंगते नजर आये वाहन
कोहरे व ठंड से प्रभावित हुआ जनजीवन, रेंगते नजर आये वाहन
बगहा/ प्रकाश राज/ News11tv/
कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इससे तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम पूरी तरह सर्द होने लगा है. कोहरे और ठंड की मार से सुबह में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. हालांकि दिन करीब 11:00 बजे धुप निकलीं. इसके बावजूद, बुधवार सुबह कोहरे के साथ ही अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों को कंपकंपाने को मजबूर कर दिया. आसमान में कोहरा के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. कोहरा और धुंध के बीच वाहन दिन में 11 बजे तक हेडलाइट जलाकर चलते दिखे. कोहरे ने बीते सप्ताह से अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया है,  अचानक ठंड बढ़ने से सार्वजनिक स्थलों पर गुजर बसर कर रहे लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा . रात में अलाव आदि की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को ठिठुर कर रात गुजारनी पड़ रही है..  ठंड की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है. यही नहीं, ठंड के बीच पड़ रहे कोहरे के कारण शादी-विवाह वाले घरों के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.