ठकराहा के समाजसेवी डॉ मनोज ने थावे पहुंचकर किया कंबल  वितरण...   *विकास

ठकराहा के समाजसेवी डॉ मनोज ने थावे पहुंचकर किया कंबल  वितरण...    *विकास
ठकराहा के समाजसेवी डॉ मनोज ने थावे पहुंचकर किया कंबल  वितरण...    *विकास

 *विकासतिवारी*/News11tv/
कराहा। प्रखंड के जगीराहा पंचायत निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ मनोज गुप्ता ने गुरुवार को हिंदुओं की आस्था की बिहार के गोपालगंज जिला में अवस्थित थावे माता के स्थान पर जाकर माता का पूजा याचना करने के बाद थावे मां के स्थान के इर्द गिर्द गुजर बसर करने वाले 25 जरूरतमंदों के बीच ग्रामीण चिकित्सक मनोज गुप्ता ने कंबल का वितरण किया। गौरतलब है कि पूर्व से ही ग्रामीण चिकित्सक मनोज गुप्ता सर्दी के दिनों में कंबल का वितरण करते आए हैं। इस साल ठंड के प्रकोप को बढ़ते देख अपने निवास स्थान से 60 किलोमीटर की यात्रा तय कर मां के स्थान के इर्द-गिर्द रह कर गुजर बसर करने वाले जरूरतमंदों को सर्दी से सहारा के लिए मनोज गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ 25 व्यक्तियों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। इस साल कंबल वितरण के दौरान ग्रामीण चिकित्सक मनोज गुप्ता के साथ कृष्णा मिश्रा, डॉ वीरेंद्र एवं मनोज गुप्ता के पुत्र एवं अन्य लोग सहयोगी रहे। मीडिया कर्मी से वार्ता के दौरान मनोज गुप्ता ने बताया कि सभी सक्षम व्यक्तियों को कुछ ना कुछ दान स्वरूप जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच वितरित करना चाहिए। दान पुण्य करना आपके दैनिक इनकम को मजबूत करता है।साथ ही आपके सहयोग से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरत पूरा हो जाती है