कोरोना गाइडलाइन नियमों के तहत विद्यालयों में शिक्षण कार्य कराए जा रहे हैं: प्रभारी प्राचार्य।
बेतिया(news11tv)। पश्चिमी चंपारण जिला क्षेत्र अंतर्गत कुमार बाग, बेतिया केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि 12 जनवरी 2022 को स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया द्वारा विद्यालय में वैक्सीनेशन व कोरोना टेस्टिंग का कार्य कराया गया। इस अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक, सफाई कर्मचारी एवं 15 से 18 वर्ष के छात्रों का आरटीपीसीआर टेस्टिंग कराया गया। जहां कुछ छात्र सहित तीन शिक्षक व एक सफाई कर्मी का टेस्टिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसको लेकर विद्यालय के द्वारा उन छात्रों सहित शिक्षक व सफाई कर्मचारी को प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने घर पर ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय की शिक्षण कार्यों को पूर्ण करें। जहां कुछ दिन बीतने के पश्चात पॉजिटिव आए कर्मचारी सहित छात्र व शिक्षकों के बारे में प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि अब सभी छात्र सहित शिक्षक व सफाई कर्मचारी स्वस्थ एवं उनका रिजल्ट पूर्णतः नेगेटिव आ चुका है। वहीं उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन कार्य 50 प्रतिशत की शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति में कराई जा रही है। इस अंतर्गत विद्यालय में विधि व्यवस्थाओं को लेकर भी कई सुदृढ़ कार्य किए गए हैं। जिनमें सीसीटीवी कैमरा सहित कोरोना गाइडलाइन नियम अंतर्गत सभी विद्यालयों में सैनिटाइज की व्यवस्था छात्रो को मास्क लगाकर उपस्थित होना एवं सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए, अपने पठन-पाठन की गतिविधियों पर ध्यान देना आदि सुविधाएं की जा रही है।