खैरंटिया टोला शेरवा देवराज गांव का पर मंडरा रहा खतरा
जिओ बैंकिग बाँध होने लगा ध्वस्त
रामनगर/News11TV/अजय कुमार शर्मा |रामनगर शिवालिक श्रेणी के दोन क्षेत्र की पहाड़ियों से निकलने वाली मसान नदी में आई हल्की बाढ़ ने जोगिया पंचायत के सेरहवा-खैरंटिया टोला को फिर से डरा दिया है। पूर्व से ही इस गांव से मात्र 30 मीटर की दूरी पर नदी बह रही है। कल आई बाढ़ ने जीरो बैगिंग बांध को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। गाँव के लोग फिर सहम गए हैं। वृहस्पतिवारवार को आई बाढ़ ने फिर एक बार गांव बच्चों से बुजुर्गों तक सबको डरा दिया है। गाँव वालों का कहना है कि यदि बाँस गहराई तक गाड़ा गया होता तो यह जिओ बैग बांध ध्वस्त नहीं होता। बताते चलें कि गत वर्ष बाढ़ में इस गाँव को काफी मेहनत कर बचाया गया था। पिछले साल से ही नदी का मुँह गाँव की तरफ है। यदि इस साल भारी बाढ़ आई तो इस गाँव को बचाना मुश्किल होगा। वही ग्रामीण पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी करुणेश कुमार उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि मात्र 2 माह पहले करोड़ों की लागत से बनकर बांध तैयार हुआ है जोकि मानसून का पहली हल्की बाढ़ को नहीं झेल पाया है तो आगे ग्राम वासियों का जान खतरे में है फिलहाल लोग रातों में जग कर पहरे दे रहे हैं