घोटवा टोला में सतत जीवकों पार्जन के तहत कई तरह के हो रहे कार्य।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-महिला संवाद यात्रा की शुरुआत चम्पारण की घरती वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से संभावित है को ले कर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर टोला के चारों ओर लगातार विकास कार्य को अंजाम देने में सभी विभाग के अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हैं।इसी क्रम में सतत् जीवकोपार्जन योजना के तहत जीविका द्वारा गरीबी रेखा के नीचे वाले गरीब ग्रामीणों के लिए बकरी पालन, गाय पालन,माइक्रो इंटर प्राइजेज के तहत दुकान के लिए राशि उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक बगहा 2 रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देशानुसार घोटवा टोला में बैठक कर जीविका दीदियों के सहयोग से 10 परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले हैं को पारचून की दुकान और बकरी पालन करने के लिए बकरी दिया जा रहा है।ताकि उनका जीवकोपार्जन हो सके।इस मौके पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ सचिंद्र कुमार,सामुदायिक समन्वयक नितेश कुमार और रवि कुमार सहित जीविका दीदी और ग्रामीण मौजूद रहे।