जिलाधिकारी पहुंचे घोटवा टोला,विकास कार्यों का लिया जायजा। 

जिलाधिकारी पहुंचे घोटवा टोला,विकास कार्यों का लिया जायजा। 
जिलाधिकारी पहुंचे घोटवा टोला,विकास कार्यों का लिया जायजा। 

मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर की जा रही तैयारी । 

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-  थारू बहुल वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में सूबे के मुखिया के संभावित यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण शनिवार की शाम जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और अन्य अधिकारियों ने किया।                

-- लचका पुल का किया निरीक्षण ।

जिलाधिकारी ने गांव के निकट पहाड़ी नाले पर बने लचका पुल के निर्माण का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली और संतुष्टि जाहिर की।


 --- आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण ।


जिलाधिकारी ने सामुदायिक भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री दास से आवश्यक जानकारी ली। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लाभ और लाभुकों के बाबत जानकारी ली। केंद्र पर मौजूद उपकरण का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को केंद्र के बाएं साइड किचन और दाएं साइड किचन गार्डन के निर्माण हेतु निर्देशित किया। जल नल के लगे कनेक्शन की जानकारी ली। चिन्हित स्थलों पर तेजी से पेवर ब्लॉक लगाने हेतु जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो को निर्देशित किया। 


 --शहद की मिठास की दी गई जानकारी ।


 कनघुसरी गांव की कुसुम देवी के द्वारा गांव में तैयार किए गए शहद को जिलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक को शहद की गुणवत्ता के बाबत जानकारी दी गई ।


 ---शहद और हंस्करघा का लगेगा स्टॉल ।


मुख्यमंत्री के संभावित आगमन पर शहद, और जीविका  के द्वारा निर्मित हस्तकरघा, थारू क्षेत्र मिश्रौली में निर्मित शॉल की प्रदर्शनी मुख्यमंत्री के आगमन पर स्टॉल के रूप में शोभा बढ़ाएगी।


 --लगेगा सोलर लाइट ।


मुख्यमंत्री के आगमन पर पार्क और जीम एरिया सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएगा। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश पंचायत राज पदाधिकारी बेबी कुमारी को दिया। वही वेलनेस सेंटर के नजदीक बिजली के अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। 


 --आंगनबाड़ी का लगेगा स्टॉल ।


आईसीडीएस के  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी और स्टॉल आंगनबाड़ी के सामने लगाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र पर स्थित सिलापट्ट की साफ सफाई के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया।
इस बाबत पूछे जाने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री का आगमन इस क्षेत्र में होने जा रहा है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रमों की शुरुआत हमेशा की तरह इस बार भी चंपारण की धरती से करेंगे। इसे लेकर हो रही तैयारी का जायजा लिया जा रहा है जहां कमी है वहां सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।इस अवसर पर डीडीसी सुमित कुमार,एडीएम कुमार रविंद्र,अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग आलोक अमृतांशु,हरनाटांड रभरी चिकित्सा प्रभारी राजेश सिंह नीरज, सीडीपीओ सावित्री दास, पंचायती राज पदाधिकारी बेबी कुमारी, डीसीएलआर अंजलि कृति, जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम, अंचलाधिकारी निखिल कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी दीपक कुमार,  मनरेगा पीओ संजय राय, जिला पार्षद के अभियंता शंकर राम, दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा जिला और प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।