जिला उप विकास आयुक्त ने किए सबेया पंचायत का निरीक्षण
रामनगर /News11Tv/अजय कुमार शर्मा| रामनगर प्रखंड के सबेया पंचायत का निरीक्षण जिला उप विकास आयुक्त अनिल कुमार द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान नल-जल , आंगनबाड़ी , प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस , नाली-गली, हरदिया के सामुदायिक भवन के साथ ही सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण भी किया। जाँच के दौरान कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिलने की सूचना है। पंचायत के सभी विद्यालय समय से खुलने तथा बंद होने की सूचना है। विद्यालयों में मध्याह्न भोजन सुचारू रूप से चल रहा था। राजकीय मध्य विद्यालय सबेया में बच्चों से वार्तालाप करते समय बच्चों ने जिला उप विकास आयुक्त से शिकायत किया कि हमारे विद्यालय में शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था नहीं है एक चापाकल है जिसमें से पीले रंग का पानी आता है बच्चों की समस्या सुन डीडीसी ने दूसरे चापाकल की व्यवस्था करने का तुरंत आदेश दिया वही राजकीय मध्य विद्यालय सबेया के प्रधानाध्यापक ने पुराने भवन की जर्जर स्थिति से अवगत कराया| आंगनबाड़ी जांच के क्रम में अभी भी आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ मनरेगा में हुए काम के स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं होने पर मनरेगा पदाधिकारी को फटकार लगाई और 1 से 2 दिनों में बोर्ड लगाने का आदेश दिया निरीक्षण के दौरान हरदिया में ग्राम वासियों से बातचीत की और यह जाना है कि आप लोगों को सरकार द्वारा चलाए अभियानों का लाभ मिल रहा है या नहीं जैसे वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन डी.डी.सी. के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद सिंह , जे.ई. जितेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक तबरेज आलम, आवास सहायक अजमुल्लाह कुरैशी , कार्यपालक सहायक , अविनाश कुमार , पंचायत सचिव दिनेश कुमार , पंचायत रोजगार सेवक अब्दुल्लाह अंसारीभी थे। साथ ही पंचायत के मुखिया भी उपस्थित रहे।