हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत लोगो को किया गया जागरूक ।

हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत लोगो को किया गया जागरूक ।

वाल्मीकिनगर/News11Tv/ब्यूरो रिपोर्ट| लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पंचायतों में गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने के उद्देश्य से दिनांक 10/9/2022 से 31/9/2022 तक हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान चलाया जा रहा है ।
इसके तहत प्रखंड बगहा 2 के चंपापुर गोनौली पंचायत के वार्ड नंबर 8 जो कि थारू जनजाति बाहुल्य वार्ड है में लोगों को स्वच्छता के बारे में, शौचालय का उपयोग करने, अपने आस-पास सफाई रखने, सार्वजनिक जगहों को साफ सुथरा रखने के बारे में चंपापुर गोनौली पंचायत के स्वच्छता ग्रही ऋषु कुमारी उर्फ सोनम सिंह द्वारा जानकारी दिया गया ।
मुखिया पति लक्ष्मीनारायण प्रसाद द्वारा पंचायत के सभी लोगों को स्वच्छता अपनाने की अपील की गई।
वार्ड सदस्य- तुलसी कुमार ने वार्ड के सभी लोगों से शौचालय का उपयोग करने का आग्रह किये।
इस मौके पर महर्षि बाल्मीकि विकास मंच के , सचिव धनंजय कुमार सिंह,संयोजक विक्रांत कुमार, प्रवक्ता अभिषेक जायसवाल, संगठन प्रभारी चंदन गिरी, दिनेश महतो, उमेश कुमार के साथ-साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।