अकस्मात मसान में आई बाढ़ से शेरहवा-खैरंटिया के लोग भयाक्रान्त
रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा| रामनगर के जोगिया पंचायत के मसान नदी में करोड़ों की लागत से बनी जियो बैगेज बाँध हुआ क्षतिग्रस्त बुधवार दोपहर मसान नदी में अचानक बाढ़ आ गई। देवराज तथा अगल - बगल के क्षेत्र में बारिश का नामोनिशान नहीं था लेकिन सहसा आई बाढ़ ने मसान के किनारे बसे गाँवों खैरंटिया, शेरहवा, बहुअरी के लोगों को डरा दिया । लोगों ने बताया कि मंगलवार की मध्यरात्रि से बुधवार की सुबह तक मसान नदी के जल ग्रहण क्षेत्र दोन में काफी बारिश हुई , जिस कारण नदी उफान पर आ गई। पिछले साल के कटाव स्थान खैरंटिया में बनाए गए बांध के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। उक्त स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि पानी कम होने पर कटाव तीव्र हो जाएगा जिस कारण धारा एक बार फिर पूरब मुड़ने का डर है। यदि धारा पूरब मुड़ गई तो खैरंटिया गाँव का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा। ग्रामीणों ने अविलंब कटावरोधी कार्य की माग की है।