तीन साल में भी जलमीनार से नहीं मिला पानी, जिला परिषद के शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने की जांच

तीन साल में भी जलमीनार से नहीं मिला पानी, जिला परिषद के शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने की जांच

मैनाटाड़ /News11Tv/सुशिल कुमार | इनरवा पंचायत के नगरदही गांव अंतर्गत वार्ड नंबर एक में पीएचडी विभाग के द्वारा बनाये गये जलमीनार के द्वारा तीन साल में भी लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिला है। लोगों को स्वच्छ जल मुहैया के बात तो छोड़िये  अभी तक काम ही अधूरा है। इसको लेकर जिला परिषद आशा देवी और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि  अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झुनू के द्वारा जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत की गयी। शिकायत में बताया गया कि तीन वर्षों में भी जलमीनार बना नहीं। जिससे लोगों को एक बूंद पानी आज तक नहीं मिला। जिला पार्षद प्रतिनिधि की शिकायत पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पीएचडी के कार्यपालक अभियंता  को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का कहा।बुधवार को पीएचडी के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद  के साथ नगरदेही गांव पहुंचे। जांच उपरांत कार्यपालक के अभियंता ने बताया कि काम अधूरा पड़ा है।  पीएचडी के एसडीओ और जेई  और संवेदक को अविलंब काम को पूर्ण कर लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा कार्रवाई भी की जायेगी। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि ने चौहट्टा पंचायत अंतर्गत वर्मा टोला में लोगों के द्वारा नदी का जल पीने पर बात बताते हुए अविलंब वहां स्वच्छ जल मुहैया कराने की बात को रखा। जिस पर कार्यपालक अभियंता ने तत्काल एक चापाकल लगाने की बात को कहा‌। उन्होंने  बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पीएचडी के द्वारा जहां जहां सड़क को खोदकर पाइप लगाया गया है। सिलसिलेवार सभी सड़क की मरम्मत भी करवाई जायेगी। प्रखंड मुख्यालय स्थित जल मीनार की भी सारे अधूरे कार्य को पूर्ण किए जायेंगे।