न्यायालय का वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल l

न्यायालय का वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल l
न्यायालय का वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


न्यायालय श्री अभिषेक कुमार सिंह जे एम प्रथम श्रेणी बगहा का वारंटी भुआल सहनी पिता तिलक सहनी साकिन नौरंगिया जिसका टी आर नंबर 1055/24 तथा आई एफ 97/24 का वारंटी है, को शुक्रवार की शाम उसके घर से नौरंगिया पुलिस ने धर दवोंचा।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया,की उक्त अभियुक्त न्यायालय का वारंटी है। जिस पर वन्य अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, को गुप्त सूचना के आधार पर नौरंगिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में उसके घर से धर दवोंचा हैं।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।