नौरंगिया पुलिस ने लगभग 30 लीटर देसी शराब को किया जब्त,कारोबारी फरार ।
250 लीटर अर्धनिर्मित शराब (पास) विनष्ट
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट:-
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-विशेष छापेमारी अभियान के तहत नौरंगिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम सिरिसिया गांव से लगभग 29.5 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है।वहीं लगभग 250 लीटर अर्धनिर्मित शराब (पास) को विनष्ट किया है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापेमारी में निकले ए एस आई धर्मेंद्र कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी,कि सिरिसिया गांव निवासी तारा देवी अपने घर में शराब का निर्माण कर शराब का कारोबार करती है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जिसमें घर में रखें लगभग 29.5 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त कर लिया गया। वहीं अर्ध निर्मित शराब (पास) जो लगभग 250 लीटर था को घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया।साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट किया गया।परन्तु पुलिस की भनक पाते ही कारोबारी तारा देवी मौके से फरार होने में कामयाब हो गई। फरार अभियुक्त के ऊपर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 88/24 दर्ज करते हुए उसके गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।