नौ सूत्री मांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का स्थानीय सीएचसी परिसर में आज से धरना प्रदर्शन शुरू

नौ सूत्री मांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का स्थानीय सीएचसी परिसर में आज से धरना प्रदर्शन शुरू
नौ सूत्री मांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का स्थानीय सीएचसी परिसर में आज से धरना प्रदर्शन शुरू

कोरोना काल की सेवा राशि तथा मानदेय भुगतान को लेकर जारी रहेगा संघर्ष

आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे 

मैनाटांड़ से सुशील कुमार की रिपोर्ट/News11tv/

स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरो ने अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन शुक्रवार से शुरू कर दिया।उनकी 9 सूत्री मांगों में मासिक मानदेय अट्ठारह हजार रूपए प्रतिमाह करने,करोना काल की ड्यूटी के लिए आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरो को दस हजार रूपए कोरोना भता देने, निर्धारित पोशाक देने,पूरे माह का भ्रमण भता देने करोना से मृत आशाओं एवं फैसिलिटेटरो को राज्य योजना का चार लाख तथा केंद्रीय बीमा योजना का पचास लाख राशि अविलंब भुगतान करने सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन तथा रिटायरमेंट पैकेज के रूप में दस लाख रुपए एकमुश्त भुगतान करने आदि मुख्य हैं।आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन में आशा फैसिलिटेटर , अतिफा खातून, अकलीमा बेगम, कमलावती देवी, कौशल्या देवी, संजू देवी, मंजू तिवारी, सुंदरम गुप्ता, सरोज देवी, पुष्पा देवी, मनमिता देवी, आशा:- रेहाना खातून, कुरैशी खातून, लालसा देवी, लालसा कुमारी, सुशीला देवी, निलम देवी, अंतिमा देवी, उर्मिला देवी, हुसनेआरा खातून, हीरामुनी देवी, सबीना खातून, कविता देवी, सरोज देवी, पिंकी देवी,पांडे , आशा देवी, अनिता देवी पूरे मैनाटांड़ प्रखण्ड कि आशा कायकर्ता बिंदु देवी ,पुनम देवी, राजिया खातून,,मुन्नी देवी अंजना दास, सरीता  सहित सैकड़ों आशा मौजूद रही।