पिपरासी बीडियो ने किया ठकराहा प्रखंड के कोईरपट्टी में योजनाओं का किया गया निरीक्षण।

पिपरासी बीडियो ने किया ठकराहा प्रखंड के कोईरपट्टी में योजनाओं का किया गया निरीक्षण।

ठकराहा/News11Tv/बिकास तिवारी|  सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर पिपरासी बीडियो के द्वारा बुधवार को ठकराहा प्रखंड के कोईरपट्टी पंचायत का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने पांचायत में क्रिवान्यन सभी योजनाओ सही अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की गई। जांच में हर घर नल का जल योजना, हर घर तक पक्की गली नाली, प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय, पंचायतों में स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्र, वृद्धावस्था पेंशन, जन वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, भंडारण केंद्रों की स्थिति, मनरेगा योजना की जांच की गई। वही बीडीओ ने स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनसे नल जल नाली गली, राशन किराशन सहित सरकार के लाभकारी योजनाओ के सम्बनध में जानकारी भी ली। अधिक जल के संग्रहण को लेकर तैयार किए गए गड्ढे या पानी के लीकेज की भी जांच की गई। इसके अलावा पक्की गली नली की भी स्थिति देखा गया। वहीं स्कूलों के कक्षा में बैठकर पढ़ाई की जानकारी भी ली गई।कराहा प्रखंड के कोईरपट्टी पंचायत जांच करने आए पिपरासी बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय कोईरपट्टी में पर्याप्त बच्चे उपस्थिति नहीं थे। हालांकि बेंच-डेस्क, पानी एवं अन्य तरह की सुविधाएं संतोषप्रद पाई गई। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी बच्चे की उपस्थिति कम पाई गई। इन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरिय पदाधिकारीयो को सौपा जाएग