गन्ना से लदा ट्रैक्टर का चक्का हुआ ब्लास्ट हुई दुर्घटना।
कुन्दन यादव news 11 tv/
बगहा बेतिया एनएच 727 के चौतरवा सागर पोखरा के समीप टेम्पो को बचाने में चक्का ब्लास्ट होने से गन्ना लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई जिससे ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक को आंशिक चोट आई है। वही ट्रैक्टर चालक अजय पासवान ने बताया कि टेम्पों ने ओवर टेक किया जिससे मेरा संतुलन बिगड़ गया और अचानक ही ट्रैक्टर का चक्का ब्लास्ट हो गया जिससे दुर्घटना हुई है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेम्पो चालक चौतरवा की तरफ से परसौनी की तरफ जा रहा था तथा ट्रैक्टर पारसौनी की तरफ से चौतरवा की तरफ जा रहा था अचानक टेंपो चालक ने चकमा दे दिया जिसको बचाने के दौरान ओभर लोड होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एनएच 727 के किनारे डिवाइडर में टकरा गया। लोगों ने बताया कि ओवर लोड होने से दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है।