बगहा एसडीएम ने वाल्मीकि नगर गंडक बराज का लिया जाएजा l

बगहा एसडीएम ने वाल्मीकि नगर गंडक  बराज का लिया जाएजा l
बगहा एसडीएम ने वाल्मीकि नगर गंडक  बराज का लिया जाएजा l

गंड़क बराज का नियंत्रण कक्ष में स्काडा सिस्टम,मैनुअल और इलेट्रिक सिस्टम का लिया जायजा l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

नवागत अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार रविवार की शाम पहली बार वाल्मीकिनगर पहुंचे।वाल्मीकिनगर पहुंच भारत -नेपाल सीमा पर स्थित एेतिहासीक गंडक बराज के नियंत्रण कक्ष सहित गंड़क बराज के गेटों और गेट के संचालन के बारे में विस्तृत रूप से एसडीएम ने जानकारी ली।नियंत्रण कक्ष में मौजूद गंडक बराज के सहायक अभियंता दसरथ प्रसाद से गेटों के संचालन के लिए लगे स्काडा सिस्टम,मैनुअल और इलेट्रिक सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त की।इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि यह हमारी पहली दौड़ा है,वाल्मीकिनगर का।यहां गंडक बराज के नियंत्रण कक्ष के बारे में जानकारी ली है।साथ ही जाना है, कि सभी सिस्टम कैसे काम करता है। बाढ़ अवधी और बाढ़ अवधि के उपरांत सिस्टम कैसे काम करता है, के बारे में जानकारी ली है।साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहीनी के अधिकारी व जवानों द्वारा नेपाल और भारत से आने जाने वाले दो पहिया,चार पहिया वाहन और पैदल राहगीरों की की जा रही जांच का निरीक्षण किया।जिस पर उन्होंने संतुष्टि जताई।इस अवसर पर स्काडा इंजिनियर नवीन कुमार ऑपरेटर मनीष तिवारी,अजीत कुमार,अकाउंट क्लर्क अजीत सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।