घर के अंदर अजगर सांप को देख परिजनों में मची अफरा-तफरी।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में इन दिनों वन्य जीवों की निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है। पड़ रहे भीषण गर्मी और हो रही बारिश से व्याकुल होकर वन्य जीव सहित सरीसृप वर्ग के प्राणी रिहायशी क्षेत्रों की ओर अपना रुख कर रहे हैं।इसी क्रम में सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के भरिहानी गांव निवासी संतोष जायसवाल के नवनिर्मित घर में एक विशालकाय अजगर वन क्षेत्र से निकल कर जा घुसा। जिसे देखकर घर वालों में घंटों तक अफरा-तफरी मच गई।तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी गई।सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 6 फिट लंबा अजगर सांप का सफल रेस्क्यू कर वीटीआर के चूलभट्टा के जंगल में छोड़ दिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि भरिहानी गांव से एक अजगर का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।साथ ही बताया कि गर्मी और बारिश से व्याकुल हो कर वन्य जीव और सांप वन क्षेत्र से निकल कर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं।किसी भी जंगली जानवर दिखे तो तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें।सजग और सतर्क रहें।