बीटीआर के वन कर्मियों को वन अपराध नियंत्रण को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

बीटीआर के वन कर्मियों को वन अपराध नियंत्रण को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
बीटीआर के वन कर्मियों को वन अपराध नियंत्रण को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

BAGAHA News11tv

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर के वन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं का अधिवास क्षेत्र में वन्य जीव अपराध पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से वन विभाग के वन कर्मियों को प्रशिक्षित करने तथा कार्य में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से डब्लू टी आई के सौजन्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वन विभाग के अॉडियो-वीडियो हॉल के सभागार में शुक्रवार को किया गया।ऑडियो-वीडियो चलचित्र के माध्यम से डिवीजन 1 और डिवीजन 2 के लगभग 46 वन विभाग के  वन कर्मियों को वाइल्डलाइफ क्राइम एविडेंस कलेक्ट करने व वन अपराध होने पर कार्य करने की प्रणाली, क्राइम सीन के अनुसार एविडेंस कलेक्ट करने के लिए इस रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया है। और ऐसे कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाते रहते हैं। इस आशय की जानकारी वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉक्टर नेशा मणी ने दिया।इस बाबत जानकारी देते हुए डब्लू टी आई के फील्ड ऑफिसर पावेल घोस ने बताया कि इस कार्यशाला में 46वन विभाग के  वनरक्षी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि कैसे वन अपराध पर नियंत्रित करते हुए वन अपराधियों के विरुद्ध साक्ष्य इकट्ठा करने तथा किस धारा के अंतर्गत कांड दर्ज करना है।को  कार्य करने की प्रणाली कैसी होनी चाहिए।जैसे तमाम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। स्ट्रेंथिंग क्रॉस बॉर्डर वाइल्डलाइफ क्राइम प्रीवेंशन एंड लौ एनफोर्समेंट बिटवीन इंडिया और नेपाल के माध्यम से संस्था के द्वारा वन कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि वन्य जीव अपराध पर नियंत्रण करते हुए वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा, संरक्षा और विकास की प्राथमिकता को पूरा किया जा सके। प्रतिभागियों को कानून से संबंधित वन्य जीव अपराध में लगाए जाने वाले धारा की विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर मौजूद डॉक्टर नेशा मणी ने बताया कि गर्मी के दिनों में वन क्षेत्र में लगने वाली आगलगी की घटनाओं पर अंकुश लगा है ।टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है। जो की काफी सुखद है। वन प्रशासन पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वन क्षेत्र में बीते समय में गौर , वाइल्ड डॉग समेत शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है । इस अवसर पर डब्लू टी आई के वरीय क्षेत्र अधिकारी मोनेश सिंह तोमर, क्षेत्राधिकार राघवेंद्र प्रताप सिंह पीलीभीत, फील्ड अस्सिटेंट सुनील कुमार के द्वारा कार्यशाला में मौजूद वनरक्षीयों को बेहतर कार्य संपादन के तरीकों के अलावा विधि सम्मत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर प्रभारी रेंजर राजकुमार पासवान,डिवीजन 2 के फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरव वर्मा के अलावा वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।