बाल्मीकि नगर में आज कस्टम कार्यालय का होगा उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी करेंगे शुभारंभ

बाल्मीकि नगर में आज कस्टम कार्यालय का होगा उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी करेंगे शुभारंभ
बाल्मीकि नगर में आज कस्टम कार्यालय का होगा उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी करेंगे शुभारंभ
-- कस्टम कार्यालय खुल जाने से व्यापारियों के व्यापार में होगी वृद्धि 
बगहा/News11tv/
भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर में स्थित कस्टम कार्यालय के शुभारंभ सोमवार को वित्त राज्य केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी करेंगे।कार्यक्रम स्थल का चयन गंडक बराज स्थित कंट्रोल रूम के पास किया गया है।उद्घाटन समारोह के तैयारियों को लेकर कस्टम विभाग के वरीय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। जिसको लेकर राज्य सभा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने उद्घाटन स्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी  कस्टम कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.जो लोगों को लंबे समय से इंतजार आज समाप्त हो जायेगा।राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि वर्षों से कस्टम कार्यालय खोलवाना मेरी प्राथमिकता थी.उनहोने बताया कि जिले में कस्टम कार्यालय खोलने के लिए 5 वर्षों से प्रयासरत था. कस्टम कार्यालय खुल जाने से व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी. इससे आयात निर्यात के कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है कि देश में रोजगार को बढ़ावा मिले. कस्टम कार्यालय अगर शुरू हो जाता है तो यहां बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है. लोग उत्साहित हैं. जैसे ही कस्टम कार्यालय शुरू हो जाएगा जो भी कमियां हैं उनको दुरुस्त कर सामानों का आयात निर्यात शुरू कर दिया जाएगा."