भारतीय स्कॉउटऔर गाइड के चिंतन दिवस का आयोजन। 

भारतीय स्कॉउटऔर गाइड के चिंतन दिवस का आयोजन। 
भारतीय स्कॉउटऔर गाइड के चिंतन दिवस का आयोजन। 

छात्र छात्राओं को प्लास्टिक बहिष्कार करने की दिलाई गई शपथ।

बेतिया/ अतुल कुमार/ news11tv/ पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत के खैरटिया ग्राम राय धुरवा स्थित पारामाउंट एकेडमि में दिनांक 22 फरवरी 2022, को भारतीय स्कॉउट और गाइड के बच्चों का दीक्षा संस्कार सहित चिंतन दिवस का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण, बेतिया को स्काउट गाइड के वरीय अधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र छात्राओ द्वारा स्वागत किया गया। इस क्रम में विद्यालय के मुख्य व विशिष्ट अतिथियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी सभापति स्काउट रजनीकांत प्रवीण, जिला मुख्य आयुक्त नागेंद्र नाथ शर्मा जिला आयुक्त स्काउट रामा शंकर गिरी जिला सचिव भोट चतुर्वेदी रहे।वही सर्व प्रथम स्काउट के अधिकारियों द्वारा स्काउट टाई पहनाते हुए सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात फूल माला एवं अंग वस्त्र पहनाते हुए उनका अतिथि सत्कार किया गया।

विद्यालय की छात्राओं ने आगंतुक अतिथियों के लिए स्वागत गान से भी उनका अभिनंदन किया वही मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी स्काउट के छात्रों सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को अपने विचारों में उन्हें कई मार्गदर्शक बिंदुओं पर पहल करते हुए शिक्षा व शिष्टाचार का ज्ञान दिया उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम हमारे गुरु हमारे अभिभावक माता-पिता होते हैं जिनका हम सम्मान पहला नमस्कार करते हुए करें तत्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक हमारे द्वितीय गुरु के रूप में होते हैं उनका भी हम सम्मान करें इन्हीं के मार्गदर्शन के द्वारा हम नई मुकाम हासिल करते हैं। वहीं जिला समन्वयक विनय कुमार द्वारा प्लास्टिक बहिष्कार को लेकर शपथ समारोह दिलाई गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्काउट गाइड के सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। विद्यालय निदेशक साजन राय ने भी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुप्रिया ने कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन किया। वही राजबली यादव, रीता शर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही।