मध निषेध विभाग द्वारा चलाया गया जांच अभियान
रामनगर/News/अजय कुमार शर्मा| रामनगर में मध निषेध विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया गया जिसमें वाहन यात्रियों को जांच किया गया रामनगर से भैरोगंज मुख्य पथ के बीच मसान पुल के समीप किया गया जिसमें अवर निरीक्षण मध निषेध विभाग पदाधिकारी ममता कुमारी और रूपेश कुमार अपने टीम के 10 गार्ड के साथ जांच किए कुल 50 यात्रियों की जांच की गई जिसमें किसी भी व्यक्ति की शराब की पुष्टि नहीं हो पाई वहीं रूपेश कुमार ने बताया कि इस जांच उपरांत किसी भी व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि नहीं हो पाई है